सोमवार, 2 जनवरी 2012

उतरने लगा भोजपुरी फिल्मों का जादू


In new window
Print all



कमलेश

चलिए ये साल ख़त्म हुआ. पुराना राजा मर गया, नया   राजा जिंदाबाद की तर्ज पर हमने जमकर बधाइयाँ दी और ली. इस साल के आखिरी हफ्ते में अपने जिले भोजपुर के इलाकों में घूम रहा था. मेरे लिए हैरत की बात थी कि इस बार उधर के अधिकतर सिनेमा हॉल में हिंदी फ़िल्में लगी थी. भोजपुरी फ़िल्में नाम मात्र की. फिल्मों में मेरी रूचि थोड़ी कम रही है लेकिन अपनी भाषा होने के कारण भोजपुरी फिल्मों को लेकर थोड़ी दिलचस्पी रहती है. मैंने भोजपुरी फिल्मों के निर्माण से जुड़े अपने एक दोस्त से कहा था कि भोजपुरी फ़िल्में बन तो खूब रही हैं लेकिन इधर दिखाई नहीं पड़ रही है. इसपर उसने एक सिनेमा हॉल के मालिक से मेरी बात कराई तो मैं चौंक पड़ा. उसका कहना था कि अब हॉल में भोजपुरी फ़िल्में लगाना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. उसके अनुसार लागत और कमाई के हिसाब से पिटी हुई  हिंदी फिल्म भी भोजपुरी के मुकाबले ठीक-ठाक रहती है.  तो फिर भोजपुरी फिल्मों में पैसा क्यों लगाया जाये.
इस बात से मेरी समझ में नही आ रहा था कि खुश होऊं या दुखी. अभी हाल में रामधारी सिंह दिवाकर की  कहानी मखान पोखर पर एक भोजपुरी फिल्म बनी है. इस फिल्म का नाम तो आम भोजपुरी फिल्मों की ही तरह था- जिन्दगी ह गाड़ी, सैया ड्राईवर बीबी खलासी.  इसकी पटकथा लिखने वाले  अपने कवि मित्र निलय उपाध्याय  के उत्साह को देखकर मैं भी थोड़ा उत्साहित था. मुझे उम्मीद थी कि यह फिल्म चलेगी और ठीक-ठाक चलेगी. लेकिन बाद के दिनों में इसका हश्र देखकर मैं चिंतित हुआ. यह दूसरी भोजपुरी फिल्म थी जो किसी चर्चित साहित्यकार की कहानी पर बनी
थी.      इससे पहले मधुकर सिंह कि कहानी सोनभद्र की राधा पर दूल्हा गंगा पार के नाम से फिल्म बनी थी. वो फिल्म चली तो खूब थी लेकिन मधुकरजी की शिकायत थी कि इस फिल्म में उनकी कहानी कि मूल आत्मा ही नष्ट हो गयी है. खैर सैया ड्राईवर बीबी खलासी के नहीं चल पाने कि खबर पर मुझे हाल में ही भोजपुरी फिल्म बनाने वाले एक मुम्बइया  निर्माता की बात याद आई- मैं भी कहाँ फंस गया.ज्यादा दिन नहीं हुए जब भोजपुरी फिल्मों का बुखार लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा था. आम लोगों कि बात छोड़िये कई प्रगतिशील कहे जाने वाले बुद्धिजीवी भी भोजपुरी फिल्मों की धुन में राग अलाप रहे थे. जगह-जगह इस पर गोष्ठियां हो रही थी और लोग अनन्य भक्ति भाव से रविकिशन और मनोज तिवारी के व्याख्यान सुन रहे थे. भोजपुरी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले कुणाल इस बात से दुखी थे कि भोजपुर क्षेत्र के लोग परिवार के साथ भोजपुरी फिल्मों को देखने नहीं आते हैं. हाल में कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित  इन गोष्ठियों में कभी भोजपुरी फिल्मों के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता क़ी चर्चा नहीं होती थी लेकिन इसके व्यापक बाजार को लेकर खूब बहस हो रही थी. बिहार के एक फिल्म आलोचक तो इन फिल्मों के पक्ष में लहना पानी लेकर उतर आये थे. अश्लीलता के मामले में भोजपुरी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों का तर्क पिछले कई वर्षों से जारी है कि भोजपुरी भाषी इलाके के लोग यही देखना पसंद करते हैं और इसीलिए वे यही दिखाते हैं.
लेकिन अब ऐसा लगता है कि हालात अचानक बदल गए हैं. देखते-देखते जैसे इन फिल्मों का जादू उतरने लगा है. हालत यह हो गयी कि धूम धड़ाके के साथ बनी भोजपुरी फिल्म देसवा को खरीदार तक नहीं मिले. फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री नीतू चन्द्रा  को इसे खुद रिलीज करना पड़ा. उन्होने ताम-झाम के साथ इसे मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया. लेकिन जानकारों का कहना है कि वहां इस फिल्म का बाजा बजा हुआ है. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनी फिल्म हमार देवदास में पैसा लगाने वाले लोग अपना माथा पकड़ के बैठे हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म अपनी लागत का आधा पैसा भी निकाल ले तो बहुत है. गुजरे साल में भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले मनोज तिवारी और रविकिशन क़ी अधिकतर फ़िल्में पानी मांगती नजर आयी. राहुल राय की धूम-धाम के साथ रिलीज हुई एलान भी कब थिएटरो में आकर चली गयी इसका पता ही नहीं चला. निरहुआ और पवन सिंह की कई फिल्मों के पोस्टर सिनेमा हाल की शोभा भर बन कर रह गए. भोजपुरी फिल्मों पर नजर रखने वालों का मानना है कि  सौ करोड़ का कारोबार करने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल बहुत ख़राब हुआ. इस वर्ष रिलीज हुई ९० फीसदी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिरी. इस साल ६५ फ़िल्में रिलीज हुई हैं. इसमें बस पांच के बारे में माना जा रहा है कि ये ठीक-ठाक चल गयीं. इसमें तो पांच बड़े बजट की फिल्मों को भी लोगों ने नकार दिया. इस साल साजन  चले ससुराल, औलाद, दिलजले, इंसाफ और ट्रक ड्राईवर को ठीक-ठाक चलने वाली फिल्म माना जा रहा है.
तो इसका मतलब यह हुआ कि भोजपुरी भाषी लोगों ने यह बता दिया है कि वे अब तक तो वही कुछ देखते आ रहे थे जो उन्हें दिखाया जा रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने बड़ी तेजी से भोजपुरी फिल्मों को नकारना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही  भोजपुरी फिल्मों के बाजार का भ्रम टूट रहा है. जिस तेजी से इस इंडस्ट्री में पैसा आया उससे ऐसी उम्मीद नहीं थी. फिल्मों के बनने की रफ्तार में बला की तेजी आयी तो पिटने की रफ़्तार भी तेज हुई.लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. एक दौर ऐसा भी था जब साल भर या छः महीने पर एक भोजपुरी फिल्म आती थी और लोग उसका इंतजार करते थे. मेरी मां ने एक बार कहा था कि जब लागी नाहीं छूटे रामा बनी थी तो पूरे इलाके के लोगों ने इस फिल्म के आने का इन्तेजार किया था. इसे देखने के लिए वह भीड़ उमड़ी थी कि कई हिंदी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों को जलन हुई होगी. मेरे गांव के लोग बैलगाड़ी और ट्रक्टर पर लदकर बक्सर गए थे इस फिल्म को देखने. सैकड़ों लोगों ने अलका सिनेमा हॉल के बाहर अगले दिन के शो के लिए रात-रात भर इंतजार किया था. मुझे खुद याद है जब भोजपुरी कि पहली रंगीन फिल्म दंगल लगी थी. आम तौर पर फिल्म देखने के नाम पर ही चिढ जाने वाले मेरे बाबा ने कहा था कि अपने भाषा की फिल्म है इसे जरूर देखना चाहिए. तब वे ही नहीं गांव के कई लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने गए थे. नजीर हुसेन साहब की फिल्म रूस गईले सैयां हमार और बलम परदेसिया देखने के लिए कालेज के लड़के कैसे पागल हुए थे ये तो बहुत लोगों को याद है.
तब भोजपुरी क्षेत्र के लोग ही इन फिल्मों के निर्माण में आते थे. बजट काफी कम होता था इसलिए ये फ़िल्में बिजनेस भी अच्छा करती थी. हालाँकि उस समय भी भोजपुरी फिल्म बनाने का मतलब घर फूंक कर तमाशा देखना ही माना जाता था. अशोक जैन जैसे लोगों ने कई ऐसी फ़िल्में बनाई जिनकी चर्चा अच्छी-खासी हुई थी.
माना जाता है कि हाल के दिनों में भोजपुरी फिल्मों में बूम ससुरा बड़ा पईसा वाला से आया. लेकिन यही दौर रहा जब भोजपुरी फ़िल्में आम अवाम और परिवार से कटने लगी. नाम और कथानक दोनों से ये फ़िल्में भोजपुरी संस्कृति को नकारने लगी. लोग ये मानने लगे कि भोजपुरी फ़िल्में परिवार के साथ देखने लायक नहीं होती हैं. यही वह दौर था जब बिहार के अपहरण उद्योग का पैसा भी भोजपुरी फिल्मों में आया और फिर तो इस इंडस्ट्री में भी जैसे पैसा लगाने का रास्ता खुल गया. इसके बाद तो भोजपुरी फ़िल्में हिंदी फिल्मों के फ्लॉप लोगों के लिए पनाहगाह हो गयी. भोजपुरी फिल्मों की लागत बढ़ने लगी. जहाँ कभी लाखों की बात होती थी वहां अब कोई करोड़ से नीचे की बात ही नही करता था. जब पैसा आने लगा तो उसके साथ तमाम तरह की बुराइयाँ भी आई. भोजपुरी फ़िल्में हिंदी फिल्मों की भोंडी रिमेक लगने लगी. आइटम डांस के नाम पर ऐसी अश्लीलता परोसी जाने लगी कि एक दौर की सी ग्रेड की हिंदी फ़िल्में भी पनाह मांगने लगी. हाल हाल तक ग्रामीण पृष्ठभूमि के शहरों में ये फ़िल्में खूब चल रही थी. लेकिन बढती अश्लीलता के कारण अब उन इलाकों के भी लोग परिवार के साथ ये फ़िल्में नहीं देखना चाहते. दुःख तो यह है कि इसका नतीजा जिन्दगी ह गाड़ी, सैया ड्राईवर बीबी खलासी जैसी फ़िल्में भी भुगत रही हैं. पुरानी कहावत है- जौ के साथै घुनो पिसाला.

1 टिप्पणी:

  1. मेरो नाम जेन हो। यो मेरो जीवनको एकदमै आनन्दित दिन हो किनभने डाएकवा डब्ल्यूयूले मलाई आफ्नो पति र मायाको जादूको साथमा मेरो पूर्व पतिलाई फिर्ता लिन मद्दत गरेर मलाई प्रदान गर्यो। म 6 वर्ष को लागि विवाहित थिए र यो धेरै भयानक थियो किनकि मेरो पति वास्तव मा मलाई धोखा दे रही थियो र उनको तलाक को लागि खोज रहेको थियो तर जब म डाएएक्वायू ई मेल मा इंटरनेट मा कसरि आए हो उसलाई कसरि उनको धेरै फिर्ता उनको पूर्व फिर्ता गर्न को लागि मदद को छ र रिसेक्सन फिक्सिंगमा मद्दत पुर्याउनुहोस्। मेकपपलेपलहरू उनीहरूको सम्बन्धमा खुसी रहन्छन्। मैले आफ्नो अवस्था उनको बारेमा बताए र त्यसपछि उनीहरूको सहयोग खोज्छ तर मेरो सबैभन्दा ठूलो आश्चर्यको कारण उहाँले मलाई भन्नुभयो कि उसले मलाई मेरो मामलामा मद्दत गर्नेछ र यहाँ म उत्सव गर्दैछु किनभने मेरो पति राम्रोसँग राम्रो परिवर्तन भएको छ। उहाँ सधैं मेरो द्वारा हुन चाहन्छु र मेरो वर्तमान बिना केहि गर्न सक्दैन। म साँच्चै मेरो विवाहको आनन्द उठाउँदै छु, कस्तो महान् उत्सव। म इन्टरनेटमा गवाही दिँदै किनभने डाएकएक्वायू साँच्चै एक वास्तविक जादू क्यास्टर हुनुहुन्छ। क्या तपाईं चिकित्सक संग संपर्क गर्नुहोस अब तपाईंलाई Via EMAIL: AKAKWU@gmail.com को आवश्यकता छ
     । उहाँ आफ्नो समस्याको एक मात्र उत्तर हो र तपाईं आफ्नो प्रेममा 1 मायालु स्पेल 2 मा उत्तम महसुस गर्नुहुन्छ WOMB को 3 भाग 4 प्रमोशन स्पेल 5 संरक्षण स्पेल 6 बिजनेस स्पील 7 राम्रो नौकरी स्पेल 8 ल्याटेर स्पेल र कर्टसिस SPELL।

    जवाब देंहटाएं